छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की राजनीतिक सलाहकार माइनिंग घोटाला मामले में गिरफ़्तार
रायपुर(दीपक सिंह,प्रजातंत्र शक्ति) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया को शुक्रवार को ED ने अरेस्ट कर लिया। ED ने दावा किया है कि कोल माइनिंग में अवैध लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में सौम्या के खिलाफ कुछ अहम सबूत मिले हैं। जांच एजेंसी ने शाम को ही न्यायाधीश अजय सिंह की अदालत में सौम्या को पेश किया। इससे पहले सौम्या को अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। रूटीन चेकअप के बाद उन्हें कोर्ट ले जाया गया। सौम्या चौरसिया को अब 6 दिसंबर को पेश किया जाएगा। ईडी की कार्रवाई में ये 5वीं गिरफ्तारी है।
Viewers: 33295